Search

July 27, 2025 12:31 pm

समकालीन अभियान में वांछित अभियुक्त मोदसीर शेख गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

पाकुड़: समकालीन अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पाकुड़ मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक गंभीर आपराधिक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त मोदसीर शेख, पिता मोईनुद्दीन शेख, नवादा गांव, थाना पाकुड़ (मु0), जिला पाकुड़ का निवासी है।यह गिरफ्तारी थाना कांड संख्या 160/2024, दिनांक 19 जुलाई 2024 के तहत की गई है। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 191(2), 191(3), 190, 126(2), 127(2), 115(2), 324(2), 324(3), 324(5), 351(2), 352, 303(2), 196, 298, 299, 356(2), 356(3) एवं आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत गंभीर आरोप दर्ज हैं।पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मामला अत्यंत संवेदनशील है और जांच जारी है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर