Search

July 27, 2025 8:02 pm

गंभीर आपराधिक मामले में वांछित गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

पाकुड़ | मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के कांड संख्या-153/24 (दिनांक 3 जुलाई 2024) से संबंधित आपराधिक मामले में लंबे समय से फरार चल रहा नामजद अभियुक्त मोती शेख उर्फ मोतीबुल शेख (पिता- स्व. जमशेद शेख, ग्राम- झिकरहट्टी, थाना- पाकुड़ मुख्य) को पुलिस ने 21 जुलाई 2025 को दबोच लिया। मोती शेख पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराएं 191(1), 192(2), 190, 126(2), 115(2), 118(1), 117(2), 109 के साथ-साथ आर्म्स एक्ट की धारा 27 व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3/4 के तहत संगीन आरोप दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी गुप्त सूचना और लगातार निगरानी के बाद की गई। मोती शेख लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था और क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को 22 जुलाई 2025 को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर