इकबाल हुसैन
महेशपुर विधानसभा के झामुमो की युवा नेत्री उपासना मरांडी के समक्ष खांपुर पंचायत के वार्ड सदस्य सुफल हेमब्रम सहित अन्य ने घर वापसी किया जिसे उपासना मरांडी ने पार्टी का पट्टा पहनाकर पुनः पार्टी में स्वागत किया और कहा की अगर सुबह का भुला शाम को घर आये तो उसे भुला नहीं कहा जाता कुछ लोगों के बहकावे में आकर इन्होने दूसरा पार्टी का दामन थाम लिया था पर अब भूल का एहसास होने पर फिर से झामुमो पार्टी में आया हम सुफल हेमब्रम ,निर्मल मुर्मू सहित अन्य का तहेदिल से पार्टी में स्वागत करते है।