पत्रकार – सौरभ मित्तल
मेदिनीनगर : नगर निकाय चुनावों की सुगबुगाहट के बीच वार्ड नंबर 20 में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। वार्ड की बदहाल स्थिति और जनता की मूलभूत समस्याओं को देखते हुए नई प्रत्याशी सपना देवी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनका मुख्य लक्ष्य राजनीति करना नहीं, बल्कि वार्ड की जनता को नारकीय जीवन से मुक्ति दिलाना है।
समस्याओं का अंबार और समाधान का संकल्प
सपना देवी ने वार्ड का भ्रमण कर जनता की समस्याओं को करीब से देखा और उन पर गंभीर विचार किया है। उन्होंने पाया कि आज भी वार्ड के कई हिस्सों में पानी, नाली और सड़क (गली) की स्थिति दयनीय है। जलजमाव और पीने के साफ पानी की कमी ने स्थानीय निवासियों का जीना दूभर कर दिया है।
इन समस्याओं पर विचार करने के बाद, सपना देवी ने जनता के बीच उतरकर इसका ठोस समाधान निकालने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा, “सिर्फ वादे करने से विकास नहीं होता, धरातल पर उतरकर काम करना पड़ता है।”
भ्रष्टाचार मुक्त वार्ड बनाने का लक्ष्य
अपने विजन को साझा करते हुए सपना देवी ने कहा कि वार्ड के विकास कार्यों में होने वाले भ्रष्टाचार को रोकना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उनका मानना है कि जब तक बिचौलियों और भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगेगी, तब तक सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाएगा।
सपना देवी के मुख्य चुनावी वादे:
जल निकासी: वार्ड की नालियों का सुदृढ़ीकरण ताकि जलजमाव से मुक्ति मिले।
स्वच्छ पेयजल: हर घर तक साफ पानी की पहुंच सुनिश्चित करना।
पक्की गलियां: कीचड़ मुक्त वार्ड बनाने के लिए गलियों का पक्कीकरण।
पारदर्शिता: वार्ड के हर काम में जनता की भागीदारी और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस।
वार्ड नंबर 20 की जनता के बीच सपना देवी के इस कदम की काफी चर्चा हो रही है। अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में जनता इस बदलाव के संकल्प को कितना समर्थन देती है।










