पाकुड़ मुफस्सिल थाना प्रभारी के निर्देश पर थाना पुलिस ने 6 वर्षों से फरार चल रहे स्थायी वारंटी रायसुद्दीन शेख को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त रायसुद्दीन शेख, पिता स्वर्गीय सफर शेख, ग्राम गन्धईपुर का निवासी है।
पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में उसे पकड़ा गया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।





