[ad_1]
नई दिल्ली. मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में यादगार प्रदर्शन किया. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर उन्होंने इतिहास रच दिया. वे वनडे क्रिकेट में 7 विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय हैं. लेकिन उन्हें टूर्नामेंट के पहले 4 मैच में प्लेइंग-XI में मौका नहीं मिला था. इसे लेकर शमी ने बड़ी बात कही है. उन्होंने बताया कि मुझे बोला गया था कि पहले मैच से खेलूंगा, लेकिन अचानक सबकुछ बदल गया. वर्ल्ड कप के 13वें सीजन की बात करें, 33 साल के तेज गेंदबाज माेहम्मद शमी ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक 24 विकेट झटके. शमी ने 7 मैच में 11 की औसत से बेहतरीन प्रदर्शन किया. 57 रन देकर 7 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा. 3 बार 5 विकेट झटके. हालांकि भारतीय टीम खिताब नहीं जीत सकी. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया.
PUMA India से बातचीत करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा, वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले मुझे कहा गया था कि मैं पहले मैच से खेलूंगा. लेकिन 1, 2, 3 और फिर लगातार 4 मैच में मुझे मौका नहीं मिला. इस दौरान आपको मेंटली स्ट्रांग रहना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जब लगातार 4 मैच में मुझे मौका नहीं मिला, तो लगा कि कुछ गलत तो नहीं हो रहा है. फिर जब टीम को देखता हूं, तो लगता है कि सब अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस समय आपको दिमाग पर कंट्रोल रखना पड़ता है.
विकेट देखने नहीं जाता
वर्ल्ड कप के दौरान विकेट और पिच को लेकर खूब चर्चा हुई. मोहम्मद शमी ने कहा कि मैं कभी भी विकेट देखने नहीं जाता, क्योंकि बतौर गेंदबाज आपको इसका फायदा नहीं होने वाला. जब आप गेंद डालते हो, तभी आपको उसके नेचर के बारे में पता चलता है. इसलिए विकेट को देखकर प्रेशर क्यों लेना. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा रिलेक्स रहना चाहता हूं. गांव का आदमी हूं और इस कारण अपने बैकग्राउंड को ध्यान में रखता हूं. हवा में नहीं उड़ता.
क्यों धूप में खेलते हैं?
मोहम्मद शमी ने अपने क्रिकेट में आने को लेकर बताया कि जब मैं छोटा था, तब पापा लोग खेलते थे. भईया को भी शौक था. लेकिन मैं सोचता था ये लोग धूम में क्यों खेलते हैं. मैं आम के बगीचे में बैठकर मैच देखता था. फिर धीरे-धीरे मैंने भी खेलना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि मैच में गेंदबाज ही अहम होते हैं, वे ही आपको मैच जिताते हैं. कम ही ऐसे मौके आते हैं, जब बल्लेबाज इतने रन बना देते हैं, जब आप कैसी भी गेंदबाजी करो, फर्क नहीं पड़ता.
7 महीने बाद फिर World Cup, बदल जाएगी पूरी टीम इंडिया! कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली तो एक साल…
विकेटकीपिंग भी की
मोहम्मद शमी ने बताया कि शुरुआत में मैं जब लेदर बॉल से क्रिकेट से खेलता था, तो बल्लेबाजी ही करता था, लेकिन जरूरत के हिसाब से रोल बदलता गया. क्या कभी विकेटकीपिंग की है, इस सवाल पर मोहम्मद शमी ने कहा कि मैं 2007 तक टेनिस बॉल से खेलता रहा. इस दौरान मैं तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी आगे खड़े होकर कीपिंग करता था. मालूम हो कि शमी वर्ल्ड कप के इतिहास में 50 विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उनके ओवरऑल वनडे करियर की बात करें, तो शमी अब तक 101 मैच में 24 की औसत से 195 विकेट ले चुके हैं. 10 बार 4 और 5 बार 5 विकेट लिया है. वे टेस्ट में 229 और टी20 इंटरनेशनल में 24 विकेट झटक चुके हैं.
.
Tags: Mohammed Shami, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 22:02 IST
[ad_2]
Source link