राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): उधार दी गई राशि की मांग करने पर बीते चार जुलाई को कमलघाटी गांव के पति सेताबुद्दीन अंसारी व पत्नी अंजुम खातून के साथ मारपीट की गई व घर मे तोड़फोड़ भी गई। इसको लेकर शनिवार को अंजुम खातून ने थाना में छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताई की बीते चार जुलाई दोपहर को हाथकाठी निवासी जियाउल अंसारी , राजू अंसारी , इकबाल अंसारी , कमलघाटी के यासिर अंसारी व एजाज अंसारी एकमत होकर मेरे घर आया। घर मे आकर मेरे बेटे सईद अंसारी को खोजते हुए गंदी गंदी गालियां देने लगा। मैंने विरोध करने पर मुझसे अश्लील हरकत करने लगा। जब बीच बचाव में मेरे पति आने पर उन्हें भी मारा गया। इस दौरान मेरे गले मे रहे डेढ़ भर सोने की चेन को छीन लिया व घर मे तोड़फोड़ करते हुए धमकी दिया कि पुत्र को बख्शेगा नही। बीते बकरीद पर्व के दौरान पुत्र ने आरोपी यासिर को 5000 रुपये उधार में दिया था। इसकी मांग करने पर हमलोगों से मारपीट की गई। गांव में इसको लेकर सुलह कराने की काफी प्रयास किया गया , पर आरोपीगण उपस्थित नही हुए। इसलिए थाना में आवेदन देने में विलंब हुआ। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।