[ad_1]
हाइलाइट्स
डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में किया शानदार प्रदर्शन.
वॉर्नर ने वर्ल्ड कप 2023 में 2 शतकीय पारियां खेली.
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का अंत ऑस्ट्रेलिया ने ट्रॉफी के जश्न के साथ किया. वहीं, भारतीय टीम को मेगा इवेंट गहरा जख्म दे गया. क्रिकेट के इस महापर्व से पहले ही कयास लगाए गए कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर (David Warner) समेत कई दिग्गज खिलाड़ी आखिरी बार वर्ल्ड कप में उतर रहे हैं. इन सभी प्लेयर्स की उम्र को ध्यान में रखते हुए यह अंदाजा लगाया गया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने खुद को लेकर इन अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने एक्स पर ऐसा कुछ लिखा जिससे कहा जा सकता है कि वे 2027 वर्ल्ड कप में भी टीम के साथ नजर आ सकते हैं.
डेविड वॉर्नर ने लगभग 10 महीने पहले कहा था कि दिसंबर और जनवरी में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज उनके लिए आखिरी हो सकती है. हालांकि, 37 साल के वॉर्नर वनडे क्रिकेट को लेकर ऐसा कोई इशारा नहीं किया था. अब उन्होंने आखिरी वर्ल्ड कप की कयासों पर भी चुप्पी तोड़ दी है. एक खेल वेबसाइट द्वारा एक्स पर पोस्ट शेयर की गई, जिसमें लिखा गया कि ‘वॉर्नर का वर्ल्ड कप करियर शानदार रिकॉर्ड्स के साथ खत्म हुआ.’ इस पोस्ट पर वॉर्नर ने रिएक्ट कर आने वाले समय के लिए बड़ा इशारा कर दिया है. उनके रिएक्शन से साफ है कि वे लंबे समय तक वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे. उन्होंने लिखा, ‘किसने कहा कि मेरे काम खत्म हुआ.’ यदि वॉर्नर 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलते हैं तो उस दौरान उनकी उम्र 41 साल की होगी.
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में छठी बार खिताबी जीत दर्ज की. कंगारूओं ने टीम इंडिया के विजयरथ पर फाइनल में ब्रेक लगाया. भारतीय टीम ने लगातार 10 मुकाबले जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. ट्रेविस हेड के शतक और मार्नस लाबुशेन की फिफ्टी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 6 विकेट से शिकस्त दी.
.
Tags: David warner, IND vs AUS, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 22:25 IST
[ad_2]
Source link