राजकुमार भगत
पाकुड़। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय राज प्लस टू में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, विधायक प्रतिनिधि ग़ुलाम अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुश्री अनिता पूर्ति, परिमल फाउंडेशन की सुश्री मीना ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग से कुंदन कुमार, संकुल संसाधन सेवी उज्ज्वल ओझा, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विजयेंद्र त्रिवेदी, स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। बैठक में छात्रों की उपस्थिति, पढ़ाई की गुणवत्ता और वार्षिक परीक्षा की तैयारियों पर विशेष जोर दिया गया। तय किया गया कि 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षाओं में कम अंक लाने वाले छात्रों के लिए स्पेशल क्लास की व्यवस्था और अभिभावक-शिक्षक के बीच बेहतर समन्वय पर सहमति बनी। अभिभावकों ने विद्यालय की गतिविधियों की सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। सांसद और विधायक प्रतिनिधियों ने विद्यालय के विकास कार्यों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई। इस दौरान ऑडिटोरियम व खेल मैदान की आवश्यकता, स्कूल परिसर से 1100 वोल्ट की बिजली तार हटाने और विद्यालय के पोखरा के पुनः अधिग्रहण जैसे मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई।।अंत में प्रभारी प्रधानाध्यापक राजू नन्दन साहा ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
