[ad_1]
हाइलाइट्स
सर्दियों के शुरुआत में ठंडी हवा चलने से होंठों का फटना आम बात है.
ये ठंडी हवा स्किन को ड्राई बनाने के साथ डार्क करने का काम करती है.
इससे बचने के लिए आप नारियल और बादाम तेल की मदद ले सकते हैं.
Lip care tips in winter: सर्दियों का मौसम अपने साथ कई परेशानियों को लेकर आता है. इसमें सर्दी-जुकाम और बुखार से तो हर कोई वाकिफ है. लेकिन सर्दी के मौसम में एक और दिक्कत होती है, जो आपके चेहरे की खूबसूरती में गृहण लगा सकती है. जी हां, इस परेशानी का नाम है होंठों का फटना. इस परेशानी के होने का मुख्य कारण सर्दी के शुरुआत में चलने वाली ठंडी हवा है. ये ठंडी हवा स्किन को ड्राई बनाने के साथ डार्क भी करने का काम करती है. इसके चलते होंठ फटने या चटकने लगते हैं. धीरे-धीरे इनमें दर्द और खून भी आने लगता है. ऐसे में जरूरी है कि इनका खास ध्यान रखा जाए.
बता दें कि, होंठ शरीर के नाजुक अंगों में से एक होते हैं. ये चेहरे की सुंदरता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं. यदि इनका चटकना शुरू हो जाए तो मुंह खोलने तक में परेशानी खड़ी कर देते हैं. इससे निजात पाने के लिए लोग कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं. बाजार में भी इनको ठीक करने का दावा करने वाले कई प्रोडक्ट मिल जाते हैं, लेकिन ये काफी महंगे होते हैं. ऐसे आप चाहें तो घर पर ही कुछ आसान उपाय करके इस परेशानी से मुक्ति पा सकते हैं. इन घरेलू नुस्खों की मदद से आप न केवल होंठों की परेशानी को दूर करेंगे, बल्कि खूबसूरत भी बना पाएंगे. आइए जानते हैं फटे होंठों से निजात पाने के आसान उपाय-
फटे होंठ की परेशानी को दूर करने के 5 घरेलू उपाय
नारियल तेल: सर्दी के शुरुआत में चलने वाली ठंडी हवा से होंठ फटना आम है. इससे निजात पाने के लिए आप नारियल का तेल लगा सकते हैं. इसको आप रात को सोने से पहले से लेकर दिन 2 से 3 बार लगा सकते हैं. ऐसा करने से फटे होंठ की परेशानी दूर होगी, साथ ही इससे त्वचा मुलायम हो जाएगी.
बादाम तेल: सर्दी में चटक रहे होंठ की परेशानी से निजात पाने के लिए बादाम तेल भी लाभकारी होता है. रोज़ाना रात को सोने से पहले होंठो पर बादाम का तेल लगाएं और पांच मिनट तक उंगली से होंठों की मसाज करें. इससे नमी अंदर तक पहुंचेगी और होंठों की स्किन मुलायम होगी साथ ही होंठों का रंग भी गुलाबी होगा.
मलाई: फटे होंठ से निजात पाने के लिए मलाई भी काफी असरदार मानी जाती है. हालांकि, मलाई को होंठों पर लगाकर 2 मिनट तक मसाज करना है. मलाई को नियमित सोने से पहले लगाने से रूखापन दूर होता है. यदि आप एक हफ्ते तक इस प्रक्रिया को करते हैं तो आपके होंठ गुलाबी होंगे, साथ ही दर्द की परेशानी से छुटकारा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: स्किन के लिए बेहद खतरनाक है सर्दी और पॉल्यूशन, 5 परेशानियों का हो सकते हैं शिकार, वक्त रहते सुधारें ये गलत आदतें
शहद: शहद का इस्तेमाल भी फटे होंठों के लिए किया जा सकता है. दरअसल, शहद होंठो के लिए बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और बैक्टीरिया रोधी गुण होते हैं. जो सूखे और फटे होठों से राहत दिलाते हैं. साथ ही होठों में इन्फेक्शन का खतरा भी कम करते हैं. इसके अलावा, इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स होठों की सुंदरता भी बढ़ाते हैं.
हल्दी: अगर आपके होंठ इतने फट रहें हैं कि उनमें से खून आने लगा है, तो 2 चुटकी हल्दी को चौथाई चम्मच दूध में मिलाकर होठों पर लगाएं. रोज़ाना रात को सोने से पहले ऐसा करें. अगर आप कच्ची हल्दी को पीसकर इस्तेमाल करते हैं तो और भी जल्दी आराम मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Arthritis pain: सर्दी बढ़ने के साथ सताने लगा है अर्थराइटिस का दर्द? 5 घरेलू नुस्खों की लें मदद, दूर हो जाएगी परेशानी
चुकंदर का रस: चुकंदर शरीर के लिए फायदेमंद होने के साथ होठों पर लगाने से कई समस्याओं से राहत मिलती है. इसे इस्तेमाल करने के लिए चुकंदर को कद्दूकस करके रस निकाल लें. अब रस को होंठ पर 15 मिनट के लगाकर छोड़ दें. ऐसा करने से होंठ गुलाबी होगा और फटने की परेशानी से निजात मिलेगी. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Beauty Tips, Health, Health tips, Lifestyle, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 12:23 IST
[ad_2]
Source link