खराब सड़क और तेज रफ्तार हाईवा बनी मौत की वजह, पाकुड़ में महिला की जान गई — लोगों ने कहा, अब तो संभले प्रशासन।
पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र के शहरकोल स्थित मुख्य सड़क पर शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल पर सवार युवक अपनी साथी महिला को लेकर जा रहा था, उसी दौरान तेज रफ्तार हाईवा (संख्या JH16G4937) ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर बैठी शांति सोरेन (लगभग 26 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चालक बाल-बाल बच गया।
हादसे के बाद अंधेरे का फायदा उठाते हुए हाईवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने गाड़ी को घेरकर उसके शीशे तोड़ दिए और सड़क की बदहाल स्थिति को घटना का मुख्य कारण बताया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क पर गहरे गड्ढे हैं, नोएंट्री होने के बावजूद बड़ी संख्या में हाईवा सड़क किनारे अवैध रूप से खड़ी रहती हैं, जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।
मृतका शांति सोरेन नगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर में किराए के मकान में रहती थीं, जबकि उनका मूल निवास लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के शहरपुर गांव बताया गया है।
सूचना पर नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव को कब्जे में लेकर सोनजोड़ी सदर अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि हाईवा को जब्त कर लिया गया है, चालक और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उधर, घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।












