Search

July 2, 2025 1:52 am

महिला की हत्यारोपी सीआईएसएफ का जवान धराया

अवैध सम्बन्ध को लेकर हुई थी हत्या

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): बीते सात मार्च की रात आसनजोला गांव में हुई 19 वर्षीया महिला सनोति मराण्डी की हत्या मामले में पुलिस ने 17 मार्च को आरोपी सीआईएसएफ के जवान सनत सोरेन को धनबाद के कतरासगढ़ से गिरफ्तार किया गया। जिसे मंगलवार को न्यायिक उपस्थापन में पाकुड़ भेजा गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डीएन आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि हत्या मामले को लेकर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआई सूर्य कुमार राम , एसआई गौरी शंकर प्रसाद , गोपाल कुमार महतो , एएसआई किशोर कुमार टुडू आदि की एक टीम गठित की गई थी। जांच के दौरान 17 मार्च को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। जो साहेबगंज जिला के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा केंदुआ निवासी है। मृतका के साथ जवान का अवैध सम्बन्ध था। जिन्होंने हत्या की बात स्वीकार किया। इस घटना में तीन अन्य लोग शामिल है । पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी कर रही है । जल्द ही सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे। बताते चले कि पुलिस की जांच में चाकू से गला रेतने की बाते सामने आ रहा था , पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली से हुई मृत्यु की बाते सामने आई। घटना में महिला की मोबाइल भी गायब था। इसको लेकर मृतका के पिता मिस्त्री मराण्डी ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया था। पिस्टल की गोली से मौत को लेकर पुलिस सघन जांच में जुट गई थी। कॉल डिटेल्स को खंगाला जा रहा था। मृतका के पिता के अनुसार पुत्री करीब वर्ष 2019 से धनबाद में कार्यरत सीआईएसएफ जवान के आवास में नोकरानी की कार्य कर रही थी। जहां उन्हें प्रति माह छह हजार रुपये पारिश्रमिक मिलता था। वही जवान की पत्नी अन्य जगह सीआरपी पद पर तैनात है। बीते दो वर्ष पूर्व पुत्री काम छोड़कर घर वापस आ गई थी। जिसकी शादी भी हुई थी , पति की मृत्यु के बाद बीते एक माह से आसनजोला में ही रह रही थी। जिसकी हत्या हो गई। बहरहाल पुलिस ने इस हत्या मामले की उद्भेदन में सफलता पाई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर