मंदिर के गेट पर मुर्गा दुकान खोलने का विरोध, राम भक्त सेवा दल ने दी आंदोलन की चेतावनी।
Also Read: फाइनल में अमरभीटा टीम ने सरसा को हराया।
पाकुड़। भगवान शिव मंदिर के मुख्य द्वार पर खुले मुर्गा दुकान का राम भक्त सेवा दल ने कड़ा विरोध किया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि सनातनी सागर उर्फ वैभव कुमार ने नगर परिषद प्रशासक को पत्र सौंपकर दुकान को अविलंब हटाने की मांग की है।।उन्होंने कहा कि मंदिर के पास अचानक इस तरह की दुकान खुलना भक्तों की आस्था पर सीधा प्रहार है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सनातनी सागर ने साफ चेतावनी दी कि अगर नगर परिषद ने कार्रवाई नहीं की तो संगठन सभी सनातनियों के साथ आंदोलन करने को बाध्य होगा।