शमशेर आलम बनाएं गए झारोटेफ का जिला अध्यक्ष
पाकुड़: पाकुड़ जिले के सभी सरकारी विभागों के कर्मियों का शक्ति समागम रविवार को योगा भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। कर्मियों ने सरकार से तीन प्रमुख मांगें रखीं—एम.ए.सी. का लाभ, शिशु शिक्षण भत्ता और सभी विभागों के कर्मचारियों की सेवा-आयु 62 वर्ष तक बढ़ाने की मांग।कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचे सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के हित में गंभीर है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगें पूरी तरह से वाजिब हैं। यदि आप सभी शांतिपूर्ण ढंग से शक्ति प्रदर्शन करेंगे तो सरकार जरूर मानने को बाध्य होगी।प्रांतीय उप महासचिव मुरलीधर रजक ने कहा कि 21 सितम्बर को रांची जाकर सरकार के समक्ष एकजुट होकर अपनी मांग रखनी होगी। उन्होंने कहा कि पिछले साल इसी संगठन की मजबूती के कारण ही पुरानी पेंशन बहाल हो सकी थी।झारोटेफ के जिला संरक्षक मोहम्मद शमशेर आलम ने कहा कि सभी कर्मियों को ईमानदारी से अपने कार्यक्षेत्र में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन एवं यूपीए सरकार ने सवा लाख कर्मचारियों को पेंशन देकर उनके बुढ़ापे को सुरक्षित किया है। इसके लिए हम सब उनके आभारी हैं।वहीं जिला सचिव विजय कुमार भंडारी ने कहा कि एकता ही सबसे बड़ी ताकत है। यदि सभी कर्मचारी एकजुट रहें तो हर मांग पूरी करवाई जा सकती है।माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अन्दरियस हेमब्रम ने कहा कि संघर्ष के बिना संगठन जीवित नहीं रह सकता। उन्होंने कर्मियों से लगातार संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।शक्ति समागम में सर्वसम्मति से मोहम्मद शमशेर आलम को झारोटेफ का नया जिला अध्यक्ष तथा नीलू नलीना मरांडी को महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्षा चुना गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सह संयोजक नरेश दे, उदय गिरी, धिरेन्द्र मिस्त्री, रतन प्रसाद राय, रवींद्र महतो, रामजी यादव, हेमंत शर्मा, संदीप कुमार, काली पंडित, लक्ष्मी कुम्हार, लिट्टीपाड़ा से शशिकपूर साहा, पाकुड़ से गोपाल कुमार, विजय कुमार, नीरज हाजरा सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।