Search

July 31, 2025 5:18 pm

पाकुड़ में पंचायत उन्नति सूचकांक पर कार्यशाला आयोजित

पाकुड़: पाकुड़ जिले के ग्राम पंचायतों के सतत और समावेशी विकास को मापने एवं उन्हें प्रदर्शन आधारित शासन के दायरे में लाने के उद्देश्य से मंगलवार को टाउन हॉल (रविन्द्र भवन), पाकुड़ में पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI) पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका संचालन जिला पंचायती राज कार्यालय के तत्वावधान में किया गया।मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित जिला पंचायत राज पदाधिकारी (डीपीआरओ) श्रीमती प्रीतिलता मुर्मू ने PAI को एक परिवर्तनकारी उपकरण बताया। उन्होंने कहा कि –PAI देश की 2.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों की प्रगति को 9 विषयगत क्षेत्रों में मापने वाला मापदंड है, जो स्थानीयकृत सतत विकास लक्ष्य (LSDG) से जुड़ा हुआ है। यह सूचकांक पंचायतों की योजना, क्रियान्वयन एवं परिणाम को आंकने का एक प्रभावी माध्यम है।डीपीआरओ ने यह भी स्पष्ट किया कि आंकड़ों की अपलोडिंग ही पंचायतों की रैंकिंग का आधार बनेगा। उन्होंने अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा –अगर कार्य अच्छा है लेकिन दस्तावेज़ पोर्टल पर नहीं है, तो पंचायत की रैंकिंग नीचे आ सकती है।कार्यशाला में प्रभारी परियोजना प्रबंधक आनंद प्रकाश और राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर मंगल सिंह ने PAI की संरचना, मूल्यांकन पद्धति और रिपोर्टिंग प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।कार्यशाला में अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand