राजकुमार भगत
पाकुड़ । झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया, सिविल सर्जन डॉ मंटु कुमार टेकरीवाल, डॉ मनीष कुमार के उपस्थिति में पाकुड़ सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में विश्व स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम मनाया गया। उक्त कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सिविल सर्जन डॉ मंटु कुमार टेकरीवाल ने उपस्थित लोगों को बताया कि वर्ष 1948 से विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह है कि लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे। उन्होंने कहा कि सभी बीमारी की जड़ गंदगी है। नाले का गंदे पानी जैसे जगहों पर मच्छर पनपते है और इससे कई प्रकार के बीमारी लोग को अपने चपेट में ले लेता है । इसलिए स्वच्छता जरूरी है ।आस पास साफ सुथरा रखे, और खुद को साफ रखे, ताजा खाना का सेवन करे, समय समय पर शरीर का स्वास्थ्य जांच करते रहे। ठेले का सामान, खुली हुई चीजें , मैदा से बने सामान, खाने से बचना चाहिए । खूब पानी पीना चाहिए, नियमित रूप से व्यायाम कर हम कुछ हद तक अपने आप को रोग मुक्त कर सकते हैं।
सचिव अजय कुमार गुड़िया ने बताया कि जब हम खुद को स्वस्थ रखते हैं, तभी हम एक स्वस्थ समाज और राष्ट्र की कल्पना कर सकते हैं। समय समय पर अपना स्वास्थ्य जांच अवश्य कराए। स्वच्छता का पालन करें। बीमार होने पर चिकित्सक के पास इलाज कराए ना कि झाड़ फूंक । सरकारी अस्पतालों में कई प्रकार के सुविधाऐं हैं । अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें।डॉ मनीष कुमार ने बताया कि इस बार थीम ‘स्वस्थ शुरूआत, आशाजनक भविष्य’ रखी गई है। यह मुख्य रूप से मां और नवजात बच्चों की सेहत और सुरक्षा पर ध्यान देता है। कार्यक्रम का मकसद खुद स्वास्थ्य रहे और दूसरों को भी स्वास्थ्य रखने हेतु जागरूक करें। आज जागरूकता और नियमित टीकाकरण से कई बीमारी आज खत्म हो गया है पल्स पोलियों इसका एक उदाहरण है। मौके पर पीएलवी कमला राय गांगुली उत्पल मंडल नीरज कुमार राउत समेत अस्पताल कर्मी , दूर दराज से आए लोग मौजूद रहे।