रामगढ़। राधा गोविंद विश्वविद्यालय, रामगढ़, झारखंड में फ़ार्मेसी विभाग एवं राधा गोविंद फ़ार्मेसी कॉलेज द्वारा विश्व फ़ार्मासिस्ट दिवस एवं फ़ार्माकोविजिलेंस सप्ताह का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर जागरूकता रैली, सेंसिटाइजेशन ट्रेनिंग, लोगो एवं स्लोगन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, कबड्डी प्रतियोगिता तथा Adverse Drug Reaction (ADR) विषय पर पोस्टर प्रेज़ेंटेशन जैसी विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. एन. साह , सचिव प्रियंका कुमारी, कुलपति प्रो. (डॉ.) रश्मि, कुलसचिव प्रो. (डॉ). निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार,परीक्षा नियंत्रक प्रो.( डॉ.) अशोक कुमार प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार एवं प्राचार्य साई प्रकाश पाणिग्राही की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर कुलाधिपति बी. एन. साह ने अपने उद्बोधन में कहा – “विश्व फ़ार्मासिस्ट दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि फ़ार्मासिस्ट समाज को सुरक्षित दवा उपयोग की दिशा में जागरूक और सक्षम बनाते हैं। छात्रों की सक्रिय भागीदारी इस अभियान को और मज़बूती देती है।
सचिव प्रियंका कुमारी ने कहा कि – “इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में नेतृत्व क्षमता और सामाजिक दायित्व की भावना का विकास करते हैं।”
कुलपति प्रो. (डॉ.) रश्मि ने कहा कि – “फ़ार्माकोविजिलेंस केवल दवाओं की सुरक्षा का विषय नहीं है, बल्कि यह रोगी की संपूर्ण सुरक्षा और स्वास्थ्य संवर्धन से जुड़ा है। फ़ार्मासिस्ट समाज के विश्वसनीय स्वास्थ्य साथी हैं।” वहीं कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल ने कहा कि – “आज का फ़ार्मासिस्ट केवल दवा प्रदाता नहीं, बल्कि रोगी सुरक्षा और स्वास्थ्य शिक्षा का वाहक भी है।” समारोह में विभाग के शिक्षक- जयिता रॉय, सुरजीत बर्मन, अरूप गोस्वामी, झरना पलेई, शम्भू प्रसाद सिंह, सुमित कुमार, रमा सोनी, सस्मिता बास्के, डॉ. राहुल कुमार, राहुल दत्ता, स्नेहा मोहपात्रा, भाग्यश्री प्रभात, सुजाता कुमारी, प्रसन्ना ज्योति मल्ला, मलय स्वाइन, रंजन घोष, सूर्यनारायण सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन ने न केवल छात्रों को शैक्षिक अनुभव प्रदान किया, बल्कि समाज को दवा सुरक्षा और स्वास्थ्य जागरूकता के महत्व से भी अवगत कराया।
