Search

October 27, 2025 6:53 pm

पाकुड़िया में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई गई कृमि नाशक दवा

पाकुड़िया। प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया में मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी एवं चिकित्सा प्रभारी डॉ. भरत भूषण भगत ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल का सेवन कराया गया। इसके साथ ही प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी एवं निजी विद्यालयों में भी बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवा खिलाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. भरत भूषण भगत ने बताया कि यह दवा पूरी तरह सुरक्षित, असरदार तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से मान्यता प्राप्त है। 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को हर छह महीने में कृमि नाशक दवा अवश्य खिलाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का पालन कर हम अपने शरीर को कृमि मुक्त रख सकते हैं। कृमि से बच्चों में पेट दर्द, कमजोरी और कुपोषण की समस्या उत्पन्न होती है, जबकि कृमि मुक्त रहने पर बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर होता है और विद्यालयों में उनकी उपस्थिति भी बढ़ती है। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि जो बच्चे छूट गए हैं, उन्हें 19 सितंबर को विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्रों, विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा खिलाई जाएगी। मौके पर आयुष चिकित्सक डॉ. मंजर आलम, बीपीएम प्रभात दास, बीपीओ अल्फ्रेड उज्ज्वल मरांडी, बीपीओ राजीव कुमार, शिक्षक ओमप्रकाश कुमार सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

img 20250916 wa00054876102143588838520

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर