Search

December 21, 2025 7:18 pm

योग मित्र छात्रों को मिला योग किट, ‘प्रोजेक्ट जागृति’ से स्वास्थ्य जागरूकता को मिली नई ताकत।

पाकुड़: आयुष विभाग की ओर से शनिवार को राज प्लस टू विद्यालय, पाकुड़ में योग मित्र छात्रों के बीच योग किट का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम प्रोजेक्ट जागृति के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को योग के प्रति प्रेरित करना और उन्हें स्वास्थ्य जागरूकता का दूत बनाना है। वितरित योग किट में टी-शर्ट, कैप, बैज, पहचान पत्र और योगा बुक शामिल हैं। टी-शर्ट और कैप पर विभाग का लोगो अंकित है, जिससे योग मित्रों की अलग पहचान स्थापित हो सके। पहचान पत्र योग मित्रों को आधिकारिक पहचान प्रदान करता है, जबकि योगा बुक में योगासन, प्राणायाम और स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं, ताकि छात्र स्वयं योग अभ्यास करें और दूसरों को भी सिखा सकें। इसके साथ ही विद्यालयों को योग अभ्यास के लिए दरी भी उपलब्ध कराई गई। इस पहल से छात्रों में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे अपने स्कूलों व समुदायों में योग को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे।

img 20251220 wa00156672481619272039965
img 20251220 wa00142984887792475563262

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर