पाकुड़: जिला प्रशासन द्वारा प्रोजेक्ट जागृति – बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक कदम के तहत बुधवार को योग भवन, में 39 योग प्रशिक्षक/प्रशिक्षिकाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह एवं जिला आयुष पदाधिकारी डॉ. विपिन चंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों को रेनकोट, छाता, और आयुष लोगो युक्त योग किट प्रदान की गई जिसमें डायरी, पेन, मिल्टन बोतल, टी-शर्ट, जूट बैग, ब्लूटूथ स्पीकर, रजिस्टर, कॉफी मग एवं योग पुस्तिका शामिल था। योग को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सेल्फी प्वाइंट, हस्ताक्षर अभियान एवं जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिससे आम लोगों को योग से जुड़ने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग सिर्फ एक अभ्यास नहीं बल्कि जीवन जीने की एक पद्धति है। यह शरीर, मन और आत्मा का संतुलन स्थापित करता है। योग प्रशिक्षकों के माध्यम से योग को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। कार्यक्रम के समापन पर उपायुक्त ने प्रोजेक्ट प्रकृति के अंतर्गत प्रशिक्षकों के साथ वृक्षारोपण भी किया।

Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।






