राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): अंतर्राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा के द्वारा गुरुवार को घाघरजानि स्थित प्रखण्ड कार्यालय सभागार मे जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे प्रखण्ड के सभी आंगनवाड़ी सेविका सहित अन्य लोगो ने भाग लिया। ‘अकेले नही है आप’ विषयवस्तु पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए डीएलएसए के सचिव रूपा वंदना कीरो ने कहा कि समाज व परिवार की नींव घर के बुजुर्ग होते है। जिसे सम्मान दिया जाना आवश्यक है। शारीरिक , आर्थिक व अन्य कठिनाइयों से जूझते हुए बुजुर्ग परिवार को संभाले रहता है। जिसके अनुभव व कार्यो से हमे काफी सीख मिलती है। इसलिए घर के बुजुर्गों को उचित प्यार व सम्मान दे। उन्होंने सोनाजोरी स्थित वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग को लेकर कहा कि इनको गिरने से चोट लगी थी। इसको लेकर इनके पुत्र व पुत्री को सूचना देने के बाद भी नही आया। जो काफी कष्टप्रद है। बुजुर्गों की सेवा ही परम कर्तव्य है। हमारे जीवन मे बुजुर्गों की भूमिका अहम रहती है। जो हमे अपने अनुभव के आधार पर सही रास्ता दिखाती है। इनके अनुभवों को हम अपने जीवन मे अंगीकार कर परिवार व समाज की विकास कर सकते है। महिलाओ को लेकर उन्होंने कहा कि संविधान में महिलाओ को काफी कानूनी अधिकार दी गई है। किसी भी मामले में महिलाये इसका लाभ ले सकती है। वही बीडीओ टुडू दिलीप ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को हमेशा से आदरभाव व सम्मान दिया जाना आवश्यक है। जो हमे हर पल मार्ग निर्देश देते रहते है।बिताए गए अनुभवों को साझा करते हुए परिवार के डोर को मजबूती से बांधे रखता है। प्रखण्ड में पारा लीगल वॉलेंटियर्स भी सेवा दे रहे है। इससे हम कानूनी सहयोग भी ले सकते है। इस अवसर पर इंडियन नेशनल एसोसियशन के सभापति जेड एच विश्वास , बीपीओ ट्विंकल चौधरी , अंजन सरकार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
