Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 4:40 am

Search
Close this search box.

मिर्गी के दौरों को ठीक कर सकता है योग, जानकर होगा आश्‍चर्य, एम्‍स दिल्‍ली की स्‍टडी में दावा

[ad_1]

हाइलाइट्स

मिर्गी के दौरों की बीमारी से भारत में एक करोड़ से ज्‍यादा लोग जूझ रहे हैं.
भारत में मिर्गी के मरीज को सामाजिक रूप से बहिष्‍कार का सामना करना पड़ता है.

Mirgi ka dora ilaj in hindi: मिर्गी की बीमारी आमतौर पर जन्‍मजात होती है या फिर किसी बड़े हादसे के बाद इस बीमारी की शुरुआत होती है. यह ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज को अचानक दौरा पड़ता है. यह एक क्रॉनिकल न्‍यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है जिसमें मस्तिष्‍क सामान्‍य तरीके से काम नहीं करता है. ये दौरे थोड़ी सी देर के लिए पड़ते हैं लेकिन इसमें दिमाग का शरीर पर से कंट्रोल हट जाता है और मरीज की हालत अजीब हो जाती है या वह बेहोश हो जाता है. इसके चलते इन्‍हें पढ़ाई, नौकरी और समाज में भी अलग नजरिए से देखा जाता है. भारत में करीब एक करोड़ लोग मिर्गी से जूझ रहे हैं.

हाल ही में दिल्‍ली के ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने दुनिया की पहली स्‍टडी की है जिसमें मिर्गी के मरीजों की इन समस्‍याओं और उसके समाधान पर रिसर्च की गई है. अमेरिका के जर्नल न्‍यूरोलॉजी में प्रकाशित यह रिसर्च इसलिए भी खास है कि इसमें मिर्गी के दौरों पर योग के बेहतरीन असर की बात कही गई है. रिसर्च बताती है कि योग की तीन क्रियाओं सूक्ष्‍म व्‍यायाम, प्राणायाम और ध्‍यान की वजह से मिर्गी के मरीज सामान्‍य जीवन जीने में सफल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- आप भी अक्‍सर खाते हैं एंटीबायोटिक दवा? भूलकर भी न करें ये 3 गलतियां, हो सकती हैं जानलेवा

एम्‍स के न्‍यूरोलॉजी विभाग की एचओडी प्रोफेसर मंजरी त्रिपाठी और रिसर्च करने वाली पीएचडी स्‍कॉलर डॉ. किरनदीप कौर की ओर से 160 मरीजों पर रिसर्च की गई है. इस बारे में डॉ. मंजरी कहती हैं कि मिर्गी के मरीजों को जीवनभर दवा खानी पड़ती है, हालांकि दवा खाते हुए भी कुछ ऐसी समस्‍याएं हैं जो इन मरीजों को होती हैं. खास बात है कि इन समस्‍याओं पर अभी तो दुनियाभर में कोई शोध नहीं हुआ था. एम्‍स ने पहली बार ऐसा किया है.

डॉ. मंजरी बताती हैं कि मिर्गी के मरीजों की प्रमुख समस्‍या है स्टिग्‍मा की. देखा गया है कि मिर्गी का मरीज अपने आपको दूसरों से अलग महसूस करता है या समाज उसे अलग समझता है. यही स्टिग्‍मा है. यह डायबिटीज, अस्‍थमा, दिल की बीमारी आदि किसी बीमारी के साथ ऐसा नहीं होता. दुनिया में अभी तक ऐसी कोई रिसर्च नहीं हुई थी जिससे ये पता लगाया जा सके कि स्टिग्‍मा कम कैसे हो सकता है, क्‍या उसका कोई उपाय है और क्‍या उससे दौरे भी कम हो सकते हैं?

160 मरीजों पर की गई रिसर्च 

डॉ. किरनदीप बताती हैं कि एम्‍स की रिसर्च में शामिल 160 मरीज वे थे जो दवाएं ले रहे थे. इन मरीजों में से 80 को योग की क्रियाएं कराई गईं, जिनमें योग, सूक्ष्‍म व्‍यायाम और प्राणायाम शामिल हैं. जबकि दूसरे कंट्रोल ग्रुप के 80 मरीजों को सिर्फ दवाओं और शाम योग यानि दिखावटी योग कराकर रखा गया. इसके बाद 3 महीने तक इन सभी मरीजों पर नजर रखी गई और इस क्रिया के असर को देखा गया.

3 महीने बाद दिखा बेहतरीन परिणाम 

जिस ग्रुप को योग का इंटरवेंशन दिया गया उन सभी मरीजों को 12 हफ्ते तक 45 मिनट से लेकर 1 घंटे तक सूक्ष्‍म व्‍यायाम, प्राणायाम और मेडिटेशन के सात सत्र दिए गए. इसके अलावा सभी को हफ्ते में कम से कम 5 बार 30 मिनट के लिए घर पर भी इन्‍हीं योग क्रियाओं का अभ्‍यास करने के लिए कहा गया. डॉ. किरनदीप कहती हैं कि इसमें कोई भी योगासन बहुत ज्‍यादा शारीरिक मेहनत वाला नहीं था. 3 महीने के बाद जो परिणाम देखा गया, वह काफी सुखद था.

स्टिग्‍मा के साथ दौरे भी हुए कम

किरनदीप कहती हैं कि 3 महीने तक मरीजों की निगरानी के बाद पाया गया कि योग न करने वालों या सिर्फ नाम के लिए योग करने वालों की तुलना में नियमित रूप से रोजाना योग के सत्रों का अभ्‍यास करने वाले मरीजों की बीमारी में सुधार हुआ. देखा गया कि योग करने वाले मरीजों के सिर्फ स्टिग्‍मा और एंग्‍जाइटी या खुद को सामान्‍य लोगों से अलग महसूस करने की आदत में ही नहीं बल्कि मिर्गी के दौरों की फ्रीक्‍वेंसी में भी 7 गुना तक सुधार देखा गया. साथ ही मेंटल हेल्‍थ भी बेहतर हुई.

ये भी पढ़ें- World Diabetes Day 2023: डायबिटीज मरीजों के लिए दिल्‍ली एम्‍स का बड़ा फैसला, मुफ्त मिलेगा इंसुलिन

Tags: AIIMS, Aiims delhi, Health, Lifestyle, Trending news

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर