इकबाल हुसैन
पाकुड़िया प्रखंड के डोमनगाड़िया पंचायत के बनडिगा फुटबॉल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का उद्घाटन झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य उपासना मरांडी ने किया। उन्होंने समारोह की शुरुआत प्रतीकात्मक रूप से फुटबॉल उछालकर की। फाइनल मैच एफ सी हांसदा स्टार और श्यामसुन्दर पुर टीम के बीच खेला गया, जिसमें एफ सी हांसदा स्टार विजेता रही। उपासना मरांडी ने विजेता टीम को नगद तीस हजार और उपविजेता टीम को नगद बीस हजार रूपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए। उपासना मरांडी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। उन्होंने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक हैं। साथ ही उन्होंने राज्य के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के प्रयासों की भी सराहना की। इस अवसर पर जिला संगठन सचिव मुनीराम मरांडी, पंचायत मुखिया सुभाष हेमब्रोम, सुमनलता मुर्मू, अध्यक्ष बेटका मरांडी, सुदामा मुर्मू, सुनीराम सोरेन, नागेंद्र मुर्मू और अन्य झामुमो कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
