राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में रविवार को आयोजित पाकुड़िया प्रीमियर लीग (PPL) सीजन-3 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा। फाइनल में यंग स्टार ने पाकुड़िया सुपर किंग को 16 रनों से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा और प्रखंड सचिव मैनुद्दीन अंसारी उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया और विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग स्टार की टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 116 रन बनाए। जवाब में पाकुड़िया सुपर किंग की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर केवल 100 रन ही बना सकी। इस तरह यंग स्टार ने 16 रनों से जीत दर्ज की। साहिल अंसारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 रन बनाए और 5 विकेट झटके। उन्हें मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दोनों खिताबों से नवाजा गया। विजेता टीम यंग स्टार को ₹22,500 नकद पुरस्कार और ट्रॉफी दी गई, जबकि उपविजेता पाकुड़िया सुपर किंग को ₹17,500 नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गई। मुख्य अतिथि मोतीलाल हांसदा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, आज झारखंड के महेंद्र सिंह धोनी ने देश-विदेश में क्रिकेट जगत में नाम रोशन किया है। आप सभी भी खेल भावना और मेहनत के साथ आगे बढ़ें, ताकि आने वाले समय में आप भी धोनी की तरह पहचान बना सकें। कार्यक्रम में मुखिया अनीता सोरेन, मोहन लाल टुडू, कोषाध्यक्ष नितेश यादव, सचिव अंकित भगत, अमित साहनी, सुभाष कुमार, अनूप कुमार, सुनित जायसवाल सहित बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।














