Search

July 28, 2025 1:09 am

फुलझिंझरी पंचायत परिसर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ

बजरंग पंडित

पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत फुलझिंझरी पंचायत परिसर में मंगलवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी, बीडीओ साइमन मरांडी, बीपीओ जगदीश पंडित एवं पंचायत के मुखिया अरविंद हेंब्रम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, मनरेगा, जेएसएलपीएस, वन विभाग, आपूर्ति, बाल विकास परियोजना, सहित कई विभाग के स्टॉल लगाए गए थे जिसमें विभिन्न विभाग मिलकर कुल 882 आवेदन आया। शिविर में आबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फुले बालिका समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आधार कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, श्रम विभाग अंतर्गत समाधान पोर्टल पर प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण किया गया। साथ ही इसके अलावा शिविर में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं समस्याओं से संबंधित ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन प्राप्त कर त्वरित निष्पादित किया गया। साथ ही साथ कई लाभुकों को बिरसा सिंचाई कुप निर्माण स्वीकृति, सोना सबरन योजना अंतर्गत धोती, साड़ी ,लूंगी एवं कई मनरेगा मजदूरों को लेबर कार्ड का वितरण किया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर