अमर भगत
अमडा़पाडा़-प्रखंड क्षेत्र के जराकी पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर विभिन्न तरह के कैंप लगाए गए। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर संबंधित स्टॉल पर आवेदन जमा किए।इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख जूही प्रिया मरांडी,बीडीओ सह सीओ कुमार देवेश द्विवेदी मुखिया साहेबजन हांसदा, विधायक प्रतिनिधि,उपमुखिया सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी ने कार्यक्रम के दौरान लगे कैंप का निरीक्षण किया साथ ही कार्य को बेहतर तरीके से करने के लिए निर्देश दिया। कार्यक्रम में कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग,पशुपालन विभाग,श्रम विभाग,स्वास्थ्य विभाग,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,शिक्षा विभाग, मनरेगा विभाग,राजस्व विभाग,प्रज्ञा केंद्र,सामाजिक सुरक्षा,अबुआ आवास, जेएसएलपीएस आदि से संबंधित विभागों का स्टॉल लगाया गया था। जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर आवेदन ली गई। वहीं विभिन्न विभागों के द्वारा कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।वहीं सरकार द्वारा चलाये जा रहे अबुआ आवास योजना के स्टॉल पर कुल 848 आवेदन,स्वास्थ्य विभाग 79,आपूर्ति विभाग 110, सामाजिक सुरक्षा 114, शिक्षा विभाग 06, पशुपालन विभाग 168, प्रज्ञा केंद्र व बिजली विभाग 09, कृषि विभाग 53(03 केसीसी) पेयजल एवं स्वच्छता विभाग 07, श्रम विभाग 11, राजस्व विभाग 29, समाज कल्याण विभाग 27, मनरेगा विभाग 101, जेएसएलपीएस विभाग में 08 आवेदन प्राप्त हुए। वहीं कई लाभुकों के बीच जॉब कार्ड,धोती-साड़ी और कंबल का वितरण किया गया। साथ ही बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीडीओ ने बताया कि कई स्टालों पर ऑन स्पॉट ग्रामीणों के समस्या का समाधान किया जा रहा है। मौके पर मुखिया साहेबजन हांसदा, बीपीओ अजय गुप्ता, जेएसएलपी कर्मी सहित सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद थे।
