Search
Close this search box.

Search

December 4, 2024 1:58 pm

Search
Close this search box.

आपकी योजना आपके द्वारा कार्यक्रम केवल छलवा : अमृत पांडे

राजकुमार भगत

पाकुड़। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमृत पांडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां है कि झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी शनिवार को पाकुड़ में ‘आपकी सरकार,आपके द्वार’ का शुभारंभ किया है। पिछले चार वर्षों से चल रहे यह कार्यक्रम जन आकांक्षाओं के विपरीत रहा है। सरकार पहले पिछले चार वर्षों से चला आ रही इस योजना का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश करें। सरकार बताए कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अब तक कितने लोगों मामलों का निष्पादन किया है। जहां तक जानकारी प्राप्त हुई है पिछले कार्यक्रम में जनता से मिले आवेदनों पर कोई पहल नहीं की गई है। शनिवार को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पाकुड़ में स्कूलों को बंद कराया गया है। यह सीधे-सीधे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।. ऐसी भी सूचना आ रही है कि स्कूलों को बंद करा कर स्कूल बसों का उपयोग कार्यक्रम में लोगों को लाने के लिए किया गया है। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जनता के लाखों रुपए खर्च किए गए हैं। इस राशि का उपयोग जनता के लिए किया जा सकता था।
ऐसे में, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पूर्णतः असफल रहा है।सरकार को जनता के हित के कार्य करना चाहिए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर