पाकुड़िया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को शादी के बहाने बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने थाने में आवेदन देकर बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई के सिलसिले में ननिहाल गांव में रहकर अध्ययन कर रही थी। 11 फरवरी की सुबह जब लड़की नानी के घर में नहीं मिली, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान पता चला कि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र का एक युवक नाबालिग को शादी के बहाने बहला-फुसलाकर ले गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।







