कांग्रेस नेता मुनव्वर आलम ने दिखाई इंसानियत, घायल को पहुंचाया अस्पताल
पाकुड़। सोनाजोड़ी स्थित सदर अस्पताल के समीप रविवार को एक सड़क दुर्घटना में करीब 20 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हीरापुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मुनव्वर आलम पाकुड़ की ओर जा रहे थे। सदर अस्पताल के पास सड़क पर भीड़ देख उन्होंने वाहन रोका। मौके पर पहुंचने पर देखा कि एक युवक सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा है। बिना देरी किए मुनव्वर आलम ने मानवीय पहल करते हुए घायल युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। घायल युवक के साथ मौजूद एक अन्य युवक ने खुद को मालपहाड़ी क्षेत्र का निवासी बताया है। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। मुनव्वर आलम ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को घायल युवक की पहचान या उसके परिजनों से संबंधित कोई जानकारी हो, तो उसे साझा करें ताकि समय रहते परिजनों को सूचना दी जा सके। समाचार लिखे जाने तक घटना को लेकर प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान या कार्रवाई की जानकारी नहीं मिल सकी थी।





