पाकुड़ में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस और राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। परियोजना निदेशक आईटीडीए, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी और जिला परिवहन पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का मार्ग वीआईपी रोड से सोनाजोड़ी होते हुए पुनः वीआईपी रोड तक रखा गया। इसमें जिले के युवाओं, खिलाड़ियों और आम नागरिकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को लेकर आम लोगों को जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान लोगों को सड़क पर नियमों के पालन, हेलमेट के उपयोग, वाहन बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र, नंबर प्लेट, गुड समेरिटन कानून, राहगीर योजना, ओवर स्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग और ओवरलोडिंग से बचाव की जानकारी दी गई। बालिका वर्ग में सुहागिन हांसदा प्रथम, लक्ष्मी भगत द्वितीय और कल्याणी सरकार तृतीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में बाबनता हांसदा ने प्रथम, समीर अंसारी ने द्वितीय और मोतीलाल सोरेन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को शील्ड, ट्रैकसूट, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटम कप और नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डीएन आजाद, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार, मोटरयान निरीक्षक अमित कुमार, नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता सहित खेल संघों के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।







