पाकुड़: नालसा नई दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाकुड़ के तत्वाधान में आज प्रोजेक्ट प्रयास एंडेवर एकेडमी में “जीवन को हां कहो, नशा को ना कहो” अभियान का आयोजन किया गया। अभियान के उद्घाटन एवं संचालन के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री दिवाकर पांडे के निर्देश पर सचिव रूपा बंदना किरो ने मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट प्रयास एंडेवर एकेडमी के डायरेक्टर विकास तिवारी ने युवाओं को मादक द्रव्यों के दुष्प्रभाव और नशा रोकथाम के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशा रोकथाम, उपचार और पुनर्वास के माध्यम से ही युवा पीढ़ी अपने लक्ष्य पर केंद्रित रह सकती है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशा छोड़कर स्वस्थ जीवन और विकसित समाज की दिशा में योगदान दें। अभियान के दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने नशामुक्त जीवन जीने की प्रतिज्ञा ली और अपने परिवार, मित्र और समुदाय को भी इस पहल में शामिल करने का संकल्प लिया। पैरा लीगल वॉलिंटियर्स नीरज कुमार राउत ने उपस्थित युवाओं को बताया कि कानूनी सहायता के लिए नालसा के टोल-फ्री नंबर 15100 पर संपर्क किया जा सकता है और किसी भी कानूनी समस्या में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाकुड़ से मदद ली जा सकती है। अभियान में प्रोजेक्ट प्रयास एंडेवर एकेडमी के डायरेक्टर विकास तिवारी, शिक्षक अरुण प्रसाद, सौरभ चटर्जी और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलिंटियर्स नीरज कुमार राउत के अलावा बड़ी संख्या में युवा छात्रों ने भाग लिया।





