उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें जिले में चल रहे सभी प्रवर्तन अभियानों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर हर हाल में पूर्ण रोक लगाने के लिए जीरो-टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने सभी ईंट-भट्टों का अविलंब निरीक्षण सुनिश्चित करने, चेकपोस्ट पर किसी भी अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करने और कोयला, बालू व पत्थर लदे वाहनों पर संयुक्त टीमें द्वारा कठोर प्रवर्तन अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दोषी संचालकों और वाहन मालिकों के खिलाफ नियमों के अनुरूप कठोरतम दंड लागू किए जाएंगे। उपायुक्त ने खनन, पुलिस, परिवहन और प्रदूषण नियंत्रण विभागों को साझा सूचना तंत्र और संयुक्त छापेमारी की व्यवस्था और मजबूत करने को कहा। उन्होंने स्पष्ट कहा— “खनिज संपदा की सुरक्षा, राजस्व वृद्धि और पर्यावरण संरक्षण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने भी सभी थाना प्रभारियों को चेकनाका का प्रतिदिन औचक निरीक्षण करने एवं अवैध परिवहन पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।
Related Posts

एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में बड़ी सफलता — 327 युवा चयनित, 212 शॉर्टलिस्ट, 23 कंपनियों ने लगाया स्टॉल।










