Search

January 23, 2026 7:15 pm

जिप अध्यक्ष जुली हेंब्रम ने ठंड में ग्रामीणों को बांटे कंबल।

पाकुड़। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिप अध्यक्ष जुली हेंब्रम ने रविवार को सेकड़ों ग्रामीणों के बीच कंबल वितरित किए। वितरण अभियान में लखीपोखर, खजूरडगा, बासेतकुड़ी, पातपहाड़ी, गोबिंदपुर, तलवा, मोगलाबांध, ढेकीडुबा, चुनपाड़ा और बिसनपुर के ग्रामीण शामिल हुए। ग्रामीणों ने इस पहल को सराहा और कहा कि ऐसे समय में कंबल मिलने से ठंड में काफी राहत मिली। जुली हेंब्रम ने कहा कि जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाना उनका प्राथमिक कर्तव्य है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर