राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): करणडांगा मौजा में गुरुवार को अंचल प्रशासन के द्वारा विवादित जमीन की दखल दिहानी एसाजुद्दीन मोमिन को दिलाई गई। अनुमंडल पदाधिकारी सह दंडाधिकारी पाकुड़ के वाद संख्या 12/ 2016-17 में एसाजुद्दीन मोमिन बनाम नासिर अंसारी के पारित आदेश अनुरूप दिनांक 13.10.22 के आलोक में करणडांगा मौजा के जमाबन्दी संख्या 12 , दाग संख्या 414 में स्थित 16 कठ्ठा 12.5 धुर जमीन को नासिर अंसारी से मुक्त कराते हुए एसाजुद्दीन मोमिन को दखल दिहानी का आदेश दिया गया था। इसको लेकर अनुमंडल दंडाधिकारी के निर्देश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह अंचल निरीक्षक विकास बास्की के नेतृत्व में अंचल उप निरीक्षक , राजस्व कर्मी सहित सरकारी अमीन के उपस्थिति में उक्त जमीन की मापी कराकर दखल दिहानी दिलाई गई। इस दौरान काफी संख्या में पुलिसबल भी उपस्थित थे। अंचल निरीक्षक ने बताया कि आदेश के आलोक में शांतिपूर्ण रूप से दखल दिहानी दिलाई गई।