Search

July 2, 2025 12:38 am

अभाविप ने निकाला जनाक्रोश कैंडल मार्च, कहा रुबिका के हत्यारों को हो फांसी की सजा।

उधवा संवाददाता

साहिबगंज। जिले के बोरियों में आदि में जनजाति की बेटी भोली-भाली बेटी रुबिका के साथ दिल दहलाने देने वाली घटना को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद साहिबगंज इकाई के द्वारा जनाक्रोश कैंडल मार्च निकाला गया।बोरियो में दिल दहला देने वाली घटना जिसमें एक पहाड़ी जनजाति महिला रुबिका पहाड़ीन को उसके पति दिलदार अंसारी एवं उसके सहयोगी द्वारा इलेक्ट्रिक कटर से उसके 50 टुकड़ों में काटकर मार दिया गया। इसके लिए अभाविप साहिबगंज इकाई के द्वारा साहिबगंज कॉलेज के पास से स्वामी विवेकानंद चौंक तक एक जन आक्रोश कैंडल मार्च निकाला गया
इस कैंडल मार्च में नगर छात्रा कार्यकर्ता सुनिधि कुमारी ने कहा कि जिस तरह से साहिबगंज के बोरियो में यह दिल दहला देने वाली घटना घटी है।घटना रोंगटे खड़े कर देने वाली है।साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से आए दिन लगातार समाज में जिहादियों के द्वारा लगातार मासूम लड़कियों को शिकार बना कर उनका शोषण कर रहे हैं।ऐसी मानसिकता वाले लोगों समाज में जीने का कोई अधिकार नहीं है और ऐसी घटना कार्य करने वाले को फांसी की सजा हो।

मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रवण कुमार रमण,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक कुमार,जिला संयोजक पवन कुमार सिन्हा,जिला विशिष्ट आमंत्रित सदस्य कुमार दीपांशु,नगर मंत्री अजय कुमार पंडित,नगर अध्यक्ष चन्द्रशेखर प्रमाणिक,नगर उपाध्यक्ष – कृणाल कान्त,कॉलेज अध्यक्ष खुशीलाल पंडित,रंजन झा, कुन्नवरजीत श्रीवास्तव,रमेश कुमार,चंदन कुमार,धर्मराज मंडल,निरंजन गंजू , विनोद मंडल,चंदन कुमार गुप्ता, पियूष सिंह,समीर झा एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[20/12, 6:45 pm] Press Bittu Sahibganj: दूसरा लीग मैच में बरहरवा टीम ने मारी बाजी, आठ विकेट से जीता

संवाददाता/उधवा:- उधवा के इंग्लिश क्रिकेट खेल मैदान में पंचायत स्तरीय ईपीएल 22/23 सीजन 7 क्रिकेट मैच का आगाज हो गया है। इसी क्रम में मंगलवार को दुसरा मैच बरहरवा बनाम लखीपुर के बीच खेला गया। क्रिकेट मैच का उद्घाटन दक्षिण सरफराजगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फिटु पठान एवं पंचायत सचिव अनवारूल अंसारी ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि पंचायत सचिव अनवारूल अंसारी तथा फिटु पठान ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। राष्ट्रगान के बाद मैच आरंभ हुआ। जानकारी के अनुसार बरहरवा टीम ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। लखीपुर टीम ने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 13.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 79 रन बना पाएं। इसमें मनीष 15 रन, अहमद जिया 18 रन, बरहरवा टीम के गेंदबाज ने दिखाया जलवा रोहित कुमार और चीकू तीन विकेट तथा विजय दो विकेट लेने में एक बड़ी योगदान हासिल किया है। जवाब में खेलने उतरी बरहरवा की टीम ने 6.4 ओवर 8 विकेट से जीत हासिल किया। दिनेश 27 रन, रोहित कुमार 35, बंकी उर्फ बिट्टू 11रन । क्रिकेट मैंच के संचालक फिटू पठान ने बताया कि बुधवार को मैच पूर्वी प्राणपुर टीम बनाम बेगमगंज टीम के बीच 11 बजे खेला जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर