Search

July 31, 2025 7:25 am

अवैध रूप से कोयला ले जा रहे मोटर साईकिल को किया जप्त

रिपोर्ट–धीरेन साहा

महेशपुर(पाकुड़):– आज महेशपुर पुलिस ने सुबह अवैध रूप से कोयला की ढुलाई कर रहे एक मोटर साईकिल को जप्त किया,पुलिस को देखते ही बाइक चालक बाइक छोड़ भाग खड़ा हुआ, जानकारी के अनुसार मोटर साईकिल में कोयला लोड कर अवैध रूप से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था, एन वक्त पर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि तथा उनके टीम को सूचना मिली की कई मोटरसाइकिल से इस रास्ते कोयले की अवैध ढुलाई की जाती है, मौके पर पहुंच थाना प्रभारी ने बलियापत्रा से एक मोटरसाइकिल कोयला सहित जब्त किया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand