अमर भगत
अमड़ापाड़ा:– अचानक ठण्ड के प्रकोप में हुए बढ़ोतरी के बाद रविवार को बीडीओ सह सीओ कुमार देवेश द्विवेदी के द्वारा अलावा की व्यवस्था की गई। रविवार की शाम बस स्टैंड, प्रकृति बिहार पार्क मोड़ सहित चार स्थानों में अलाव की व्यवस्था की गई है। इस बाबत बीडीओ ने बताया कि ठण्ड को देखते हुए लगातार अलाव की व्यवस्था की जाएगी। बीते तीन चार दिनों से ठण्ड में काफी इजाफा हुआ है।