Search

July 2, 2025 3:51 am

कोयले की अवैध ढुलाई करने पर पुलिस ने तीन व्यक्ति को किया गिरफ्तार

बजरंग पंडित

पाकुड़ मालपहाड़ी पुलिस के गश्ती दल ने कोयले की अवैध ढुलाई साइकिल के द्वारा करने पर मालपहाड़ी पुलिस ने तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।मालपहाड़ी थाना प्रभारी असीस कुमार के निर्देश पर मालपहाड़ी पुलिस ने कोयला चोरों पर अभियान चलाया हुआ है,इसी क्रम में मालपहाड़ी पुलिस छेत्र भ्रमण के दौरान कल तीन लोगों को कोयला ढोते साइकिल सहित पकड़ा,कोयला करीब चार क्विंटल जब्त किया गया है। माल पहाड़ी ओपी कांड संख्या 07/ 23 दिनांक 8 /01/2023 धारा 414/ 34 भा0द0वी के प्राथमिकी अभियुक्त 1सामाउल शेख उम्र 21 वर्ष पे 0 अब्दुल शेख सा0 झीघहट्टी 2 रीतोन शेख उम्र 20 वर्ष पे 0 मेमुल शेख सा 0 सहबदपुर 3.रफीकुल शेख उम्र20वर्ष पे 0 तजल शेख सा 0सहबदपुर सभी थाना पाकुड़ मुफ्फसिल जिला पाकुड़ को गिरफ्तार कर पाकुड़ जेल भेजा गया

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर