सतनाम सिंह
पाकुड़ : क्रिसमस को लेकर जिला मुख्यालय सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में खरीददारी शुरू हो गई है। इसको लेकर क्रिसमस से जुड़ी सामानों की दुकानें सजने लगी हैं। ईसाई समुदाय के लोगों, अनुयायियों की ओर से गिरिजाघरों व आसपास क्षेत्र को सजाने – संवारने का कार्य जोरों पर है। दुकानों में क्रिसमस को लेकर सांता क्लाज टोपी, बल्व, विभिन्न प्रकार के लाइटिंग, क्रिसमस ट्री सहित अनेक प्रकार के गिफ्ट आइटम शामिल हैं। खरीददार अपनी रूचि के अनुसार सजावट सहित अन्य सामग्रियों की खरीददारी में जुट गये हैं। मसीह परिवार से जुड़े हुए अनुयायी बताते हैं कि 25 दिसंबर को विशेष रूप से क्रिसमस मनाया जाता है। इस अवसर पर जगह – जगह प्रार्थना सभा सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इसके पूर्व 21 दिसंबर से ही आयोजनों का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस अवसर पर जगह – जगह क्रिसमस मिलन समारोह व क्रिसमस गैदरिंग हो रहा है। मसीह परिवारों की ओर से एक – दूसरे को मुबारकबाद दिया जा रहा है। जिला मुख्यालय के मिशन गिरिजाघर, धनुष पूजा मुहल्ला,तांती पाड़ा में क्रिसमस गेदरिंग का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर चिरनी को भव्य रूप दिया जा रहा है। सांता क्लाज बनकर एक – दूसरे का मनोरंजन किया जा रहा है।