Search

July 31, 2025 3:38 am

गणतंत्र दिवस मेला का डाक 35 लाख 45 सौ में

संवाददाता : अमरेन्द्र सिंह “बिट्टू”

गोड्डा : गणतंत्र दिवस पर लगने वाला ऐतिहासिक मेला को लेकर गुरुवार को मेला की डाक संपन्न कराई गई। जहां पूर्व के मेला ठेकेदार रविंद्र नाथ पांडे ने 35 लाख 45 सौ की सर्वाधिक बोली लगाकर इस वर्ष मेला फिर से अपने नाम कर लिया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार की मौजूदगी में मेला का डाक संपन्न कराया गया जहां कई लोगों ने डाक में हिस्सा लिया। इसमें मोहन भगत, पवन गाडिया और रविंद्र पांडे के बीच बोली लगाई गई। जहां रविंद्र पांडे ने 35 लाख 4 हजार 5 सौ रुपए की सर्वाधिक बोली लगाकर मेला को अपने नाम कर लिया। वही सड़क किनारे साइकिल स्टैंड की भी डाक किया गया। जहां साजीद आलम ने 2 लाख 16 हजार 5 सौ रुपए की बोली लगाकर साइकिल स्टैंड अपने नाम कराया। ज्ञात हो कि इस वर्ष गोड्डा के ऐतिहासिक गणतंत्र दिवस मेला को राजकीय मेला का दर्जा प्राप्त हुआ है। साथ ही पिछले 2 वर्षों से कोविड के कारण मेला का आयोजन गोड्डा में नहीं हो पाया था, अब देखना दिलचस्प होगा कि 2 वर्ष के बाद पुनः लगने वाले मेला और पहली बार राजकीय दर्जा प्राप्त इस मेले का रंग रूप क्या होगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand