तोफिक राज
मंत्री सह विधायक आलमगीर आलम ने सुनी पाकुड़ वासियों की समस्या,जल्द ही सारी समस्या का निवारण,दिया आश्वासन,
पाकुड। स्थानीय कांग्रेस भवन में सूबे के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री सह विधायक दल नेता आलमगीर ने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुए और उन्हें हर संभव निदान का आश्वासन दिया। स्थानीय स्तर पर शहरी क्षेत्र में लोगों ने प्रमुखता से भाग लेते हुए जल समस्याओं पर अपने विचार रखा,हरिनडांगा स्कूल के पास स्कूल की जमीन पर पाकुड़ नगर पालिका द्वारा लोगों के आवागमन वाले रास्ते को रिक्रूटमेंट करने की बाबत शिकायत सुनी, कई स्थानों पर नई चापाकल की बात भी कही गई। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा की काग्रेस पार्टी एक विचारधारा है ,जिसे हर भारतीय को समझना जरूरी है। यह पार्टी किसी को नुकसान पहुंचाने की बात नहीं करती है,। लोगों को रोजगार कैसे प्राप्त हो ,किसान कैसे आगे बढ़े एवं स्थानीय जन समस्या का समाधान इसका मुख्य लक्ष्य है। लोगों का झुकाव पार्टी की ओर हो रही है। 26 जनवरी से भारत जोड़ो आंदोलन पुनः व्यापक स्तर से प्रारंभ होगी।



