Search

July 31, 2025 9:22 am

चल चिकित्सा वाहन द्वारा प्रखंड के सहित छोटा उदालबनी अन्य गांवों में गरीबों का किया गया मुफ्त ईलाज

रिपोर्ट मृत्युंजय कुमार

पाकुड़/पाकुड़िया प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र छोटा उदालबनी आदि अन्य गांवों में रविवार को सरकार के चल चिकित्सा वाहन द्वारा गांवों के बीमार लोगों का जांचोपरांत ईलाज किया गया। साथ ही उन लोगों के बीच जरूरी दवाओं का मुफ्त वितरण भी किया गया। चल चिकित्सा वाहन में मौजूद डॉक्टर आंद्रेस मरांडी फार्मासिस्ट जमीरुल इस्लाम अपने सहयोगी एएनएम सावित्री पंडित के साथ दर्जनो गरीब जरूरतमंद रोगियों का इलाज किया, साथ ही उन्हें बेहतर चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही सुई एवं दवा देकर इसे समय पर लेने का सुझाव दिया, मौके पर डॉ मरांडी ने बताया कि वर्तमान मैं बदले मौसम एवं अचानक बढ़ी गर्म हवा ,बारिश एवं धूप के कारण गांवों में लोग सर्दी , खांसी टाइफाइड, मलेरिया , बुखार और बदन दर्द ,सर दर्द से पीड़ित पाये गए, जानकारी का अभाव, दूरी , गरीबी, पैसे की कमी होने के कारण ये लाचार बीमार ब्यक्ति डॉक्टर के पास नहीं जा पाते हैं। इसीलिए सरकार की चलाई गई योजना चल चिकित्सा वाहन के द्वारा हम अक्सर जरूरतमंदों तक पहुंचकर उनका सही इलाज करते हैं, इधर मुफ्त डॉक्टरी ईलाज , परामर्श और दवा पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी देखी गई । बाद में वाहन अगले महेशपुर के पथरा गांव की ओर ईलाज हेतु रवाना हो गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand