Search

July 1, 2025 6:29 pm

चाईन्ड लाईन की और से पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन

इकबाल हुसैन

महेशपुर /पाकुड़:- चाइल्ड लाइन सव सेंटर टेगोर सोसाईटि फॉर रूरल डेवलपमेंट गड़वाड़ी महेशपुर के द्वारा धर्मखांपाड़ा पंचायत भवन में गुरुवार को श्री मुन्नी मरांडी के अध्यक्षता मे पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें चाइल्ड लाइन ट्रोल फ्रि नम्बर 1098 पर विस्तार पुर्वक जानकारी दिया गया । बाल विवाह , बाल मजदुर ,अनाथ , असहाय बच्चे के बारे में प्रायोजन देखभाल योजना के बारे में चर्चा किया गया । बिमार बच्चे के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया । बैठक में जिला से आये हुये पदाधिकारी पंचायत सचिव ,रोजगार सेवक एवं मुखिया,उपमुखिया वर्ड सदस्य , समन्यवक प्रकाश चंद घोष मिनती सहा उपस्थित थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर