Search

October 15, 2025 2:05 am

जन समर्थन बताती है कि हेमंत सरकार का विदाई तय है : बाबुलाल

राजकुमार भगत

पाकुड़। झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री वं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का दिनांक 17 अगस्त से संकल्प यात्रा कार्यक्रम चल रहा है जो 10 अक्टूबर को संपन्न होगा। कार्यक्रम के तहत 20 दिसंबर को पाकुड़ के तीनों विधानसभाओं में संकल्प यात्रा संपन्न हुआ। पाकुड़ विधानसभा का बड़हरवा में आयोजित संकल्प सभा में भाग लेने हेतु जाने के क्रम में कोटलपोखर मे बाबूलाल मरान्डी जी का शानदार स्वागत किया । जिसका नेतृत्व मंडल अध्यक्ष प्रणव सिंह एवं मंच का संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता रणजीत कुमार साह ने किया । प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में भारी उत्साह का संचार हुआ है।भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अनुग्राहित प्रसाद साह पाकुड़ नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष सम्पा साहा एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय विशेष रूप से उपस्थित थे।कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के हुजूम को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह संकल्प यात्रा झारखंड में व्यवस्था परिवर्तन हेतु जन जागरण अभियान है।संकल्प सभाओं में उमड़ती भीड़ यह दर्शाती है कि यहां की जनता भ्रष्ट एवं निकम्मी हेमंत सरकार से उब चुकी है और तुरंत इस भ्रष्ट एवं धोखेबाज सरकार से मुक्ति चाहती है।कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का उत्साह यह प्रमाणित करता है कि हेमंत सरकार की विदाई तय है।,इसलिए लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में हमें भाजपा का परचम लहराना है ।और 2024 में पुनः नरेंद्र भाई मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है और झारखंड प्रदेश में भाजपा की मजबूत सरकार बनानी है।

Q

a5efd560025b4ff5af0323559602160d
dc9d122a0eb1422fa5d101b1910e9cb6

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर