Search

July 2, 2025 12:19 am

ट्रैक्टर के चक्का का एक्सेल टूटने से बाल बाल बचा ड्राइवर

रिपोर्ट– धीरेन साहा

बीजीआर कोल माइंस कंपनी के अमड़ापाड़ा-पाकुड़ मुख्य सड़क के शहरग्राम गांव के समीप बुधवार देर शाम 7–8 बजे करीब एक तेजरफ्तार ट्रैक्टर का एक्सेल टूटने से ट्राली पलट गई. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर संख्या जेएच 16बी 6971 पश्चिम बंगाल के धुलियांन गंगा से मिट्टी लादकर शहरग्राम के रास्ते महेशपुर आ रही थी. इसी क्रम में शहरग्राम चौक के समीप ट्रैक्टर का एक्सेल टूट जाने से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गयी. उधर घटना की सूचना महेशपुर पुलिस को मिलते ही थाने के एएसआई शिवानंद प्रसाद दलबल के साथ घटना स्थल पहुँचकर घटना की जानकारी ली.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर