Search

July 1, 2025 6:28 pm

डी ए वी विद्यालय में “मिल पैक इवेंट” कार्यक्रम का आयोजन

बजरंग पंडित

पाकुड़, स्थानीय विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल के बहुउद्देशीय भवन में राइज अगेंस्ट इंडिया संगठन के द्वारा बच्चों के द्वारा मिल पैकेजिंग इवेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह संगठन एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जिसका उद्देश्य है एक ऐसे विश्व की कल्पना करना जो भूख एवं हंगर से परे हो। इस कार्यक्रम में बच्चों को मिल पैकेजिंग के बारे में बताया गया जिसमे यह जानकारी दी गई कि एक संतुलित मिल में प्रोटीन, विटामिन, खनिज लवण एवं कार्बोहाइड्रेट की मात्रा सही हो। संगठन के फूड एवं न्यूट्रीशन के प्रोजेक्ट संयोजक श्री आकाश भगत ने बताया की इन सभी फूड पैकेट को गरीबों एवं भूखों के बीच वितरित कर दिया जायेगा। हेल्थ एंड वाश के प्रोजेक्ट संयोजक मुजफ्फर हुसैन ने बताया की बच्चों को राइज अगेंस्ट हंगर कार्यक्रम के बारे में जागरूक करने हेतु विद्यालय में बच्चों के सामने फूड पैकेटिंग कर उन्हे बताया जाता है की एक साधारण व्यक्ति को संतुलित आहार की अत्यंत आवश्यकता है। अंत में बच्चों को ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र से नवाजा गया। विद्यालय प्राचार्य श्री आशीष कुमार मंडल ने संगठन के प्रयासों की तारीफ की एवं बताया की ऐसे आयोजन से बच्चों में सकारात्मक विचार जन्म लेते हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर