Search

July 2, 2025 3:58 am

डीटीओ ने एक बोरिंग गाड़ी को जब्त कर थाना को सुपुर्द किया

प्रशांत मंडल, लिट्टीपाड़ा

थाना क्षेत्र के हिरणपुर आमड़ापाड़ा मुख्य सड़क धूंधा के समीप बुधवार को डीटीओ संतोष कुमार गर्ग ने एक बोरिंग गाड़ी को जब्त कर थाना को सुपुर्द कर दिया।जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या के ए 51एम ए 2980 दुमका की ओर से आ रही थी ठीक धुंधा के समीप डीटीओ ने गाड़ी को रोककर चालक से कागजात की मांग किया परंतु चालक द्वारा पर्याप्त कागजात नहीं दिखा पाया। डीटीओ गर्ग ने बताया कागजात के अभाव में गाड़ी को जब्त किया गया है। फाइन के पश्चात छोड़ दिया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर