Search

July 30, 2025 10:53 pm

डीसी ने चास-हाट योजनाओं की समीक्षा बैठक की

अविनाश मंडल

मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री वरूण रंजन ने चास हाट योजनाओं की समीक्षा बैठक की।समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त वरूण रंजन ने MDI के 300 किसान लाभुकों को चिन्हित करने, शेयर को बढ़ाने हेतु क्लस्टर वाइज समीक्षा करने एवं स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्देश दिया। नर्सरी के 30 लाभुकों द्वारा 30 हज़ार से 40 हजार पौधा बेचकर जो आयवर्धन हुआ है उसके लिए उपायुक्त ने दीदियों का उत्साहवर्धन किया। उपायुक्त ने प्रत्येक दीदीयों को कम से कम 1 लाख पौधे तैयार करने हेतु कार्य योजना बनाने एवं जनवरी में इस पर कार्य करने का निर्देश दिया। रबी में होने वाली सब्जियों की विक्री चास हाट कम्पनी के माध्यम से करवाने का निर्देश सीईओ को दिया गया। भूमि संरक्षण विभाग द्वारा मिलने वाली पम्पसेट को अगले जनवरी 10 को आयोजित होने वाले मेला में वितरण का भी लक्ष्य दिया गया।

*मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी प्रसनजीत महतो, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी सुजीत एक्का, जेएसएलपीएस डीपीएम प्रवीण मिश्रा, सभी क्लस्टर हेड समेत अन्य उपस्थित थे

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand