Search

July 2, 2025 12:36 am

डीसी व एसपी ने की सड़क दुर्घटना की समीक्षा, मृतक के आश्रितों को जल्द मिलेगी मुआवजा

राजकुमार भगत

पाकुड।शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त वरुण रंजन व पुलिस अधीक्षक एच.पी जनार्दनन ने संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कर सड़क दुर्घटनाओं एवं उनके कारणों की विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं के निरीक्षण करने एवं 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे द्वारा बाईक चलाए जाने के विरूद्ध जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने सड़क किनारे खराब हुए क्रैसबैयिर एवं साइनेज बोर्ड आदि लगाने, सुखे पेड़ों की कटाई करने, हिट एंड रन से संम्बधित मामलों का ससमय निष्पादन करने के साथ साथ सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग से इस माह की गई कार्रवाई के संदर्भ में जानकारी ली।

जनवरी से अब तक 88 लोगों की हुई मौत

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना के एनालिसिस के बारे में बताया कि जनवरी 2022 से नवम्बर तक अब तक 83 सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें से 88 लोगों की मृत्य हुई। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 18 लोगों को मुआवजा राशि दिया गया है। उपायुक्त ने सड़क दुर्घटना को रोकने एवं सड़क दुर्घटना में मारे जाने वाले व्यक्ति के परिजनों को एक लाख रुपए सरकारी मुआवजा राशि के भुगतान को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए।

प्रत्येक सोमवार को चलेगा विशेष जांच अभियान

इस संदर्भ में उपायुक्त ने प्रत्येक सोमवार को विशेष वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। बिना हेलमेट, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन एवं ट्रिपल लोडिंग ,जिले में हो दोषी चालक का चालक अनुज्ञप्ति निलंबन की अनुशंसा जिला परिवहन पदाधिकारी को करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। गाइड लाइन का अनुपालन नहीं करने वाले दो पहिया, तीन पहिया एवं बड़े वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

मदद करने वाले व्यक्तियों को सरकार देगी प्रोत्साहित

मोटर वाहन जनहित सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने वाले नेक व्यक्तियों को प्रोत्साहित करते हुए 5000 रुपये का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की घोषणा की गई है।
मौके पर सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, पाकुड़ एसडीपीओ, मुख्यालय डीएसपी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं आईटी असिस्टेंट समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर