अविनाश मंडल
पाकुड़ इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों क़ो पिछले कई दिनों से A+पॉजिटिव का डोनर नहीं मिल पा रहा था ड्राइवर फानू ने इच्छा जताई |संग्रामपुर के अब्दुल सईद उम्र 6 साल के बच्चे क़ो थैलीसोमिया नामक बीमारी से ग्रसित है | जिनका हीमोग्लोबिन 3 पॉइंट के आसपास है बच्चे का हालत काफ़ी गंभीर रहे है सदर अस्पताल सोनाजोरी मे भर्ती के दौरान डॉक्टर ने पेसेंट के परिजनों क़ो इमरजेंसी ब्लड चढ़ाने का सलाह दिया |समूह के अध्यक्ष बानिज से परिवार वालो ने बातचीत क़र मदद की गुहार लगाई एवं अध्यक्ष बानिज ने कहा जल्द से जल्द बच्चे क़ो एडमिट कराये ब्लड हमलोग व्यवस्था करके देंगे | सूचना के आधार पर ड्राइवर फानू ने तुरंत जाकर रक्तदान किया | इंसानियत फाउंडेशन के असहाय गरीबो के साथ इसी तरह बरकरार रहेंगे | मौक़े पर फाउंडेशन के अध्यक्ष बानिज शेख सलाहकार केबलू साहा कर्मचारी नवीन कुमार रहे है |